अपहरण कर हत्या मामले में दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय (चौथी वाणी)। बेगूसराय में अक्टूबर 2021 में अपहरण कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है।दरअसल साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मतुबरोई गांव निवासी सुलेन महतो को 4 अक्टूबर 2021 को अपहरण कर हत्या कर दी गई थी । इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में दो आरोपी को पहले गिरफ्तार किया था।उसके बाद इस कांड में शामिल कुख्यात बदमाश गुलाब यादव और नकुल यादव को गिरफ्तार किया गया। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सुलेन महतो गांजा बेचने का काम करता था और ब्रजेश सिंह से रुपया को लेकर विवाद था इसी बकाया रुपया को लेकर ब्रजेश सिंह ने उसका अपहरण कर अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर मुंगेर पुल के पास गंगा नदी में फेंक दिया था। गिरफ्तार बदमाश गुलाब यादव पर हत्या लूट रंगदारी के 18 मामले जबकि नकुल यादव पर 8 मामले दर्ज है। एसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को लंबित हत्या समेत बड़े मामलों के आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment