मुंबई: शार्क टैंक इंडिया इन दिनों टीवी पर खूब मशहूर हो रहा है और अब जल्द ही इसका चौथा सीजन आने वाला है, जिसमें एक बार फिर से देश के बड़े उद्योगपति आम इंसानों के नए आइडिया पर जमकर पैसा लगाएंगे। इस शो में कुछ जज तो बदलते रहते हैं, लेकिन कुछ वैसे ही रहते हैं, जिनमें से एक हैं अमन गुप्ता। हाल ही में अमन ने बॉलीवुड के एक सेलेब्स पर कुछ ऐसा कहा है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है।
अनुपम मित्तल के पॉडकास्ट में पहुंचे अमन
‘शार्क टैंक इंडिया’ के जज अमन गुप्ता ने बिना नाम लिए एक अभिनेता के खिलाफ कुछ ऐसा बोला है, जिससे हर तरफ हंगामा मच गया है। दरअसल, ‘बोट’ कंपनी के को-फाउंडर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अमन गुप्ता शार्क टैंक इंडिया के दूसरे जज अनुपम मित्तल के साथ Dostcast के पॉडकास्ट पर आए थे, जहां उन्होंने बिना नाम लिए बॉलीवुड के एक स्टार के बारे में कहा कि वह केवल दिखावा करता है, लेकिन असलियत कुछ और ही है।
खबरों में कुछ और लेकिन असल में कुछ और
अमन गुप्ता ने पॉडकास्ट में खुलासा करते हुए कहा कि, ‘हम लोगों के साथ एक एक्टर ने काम किया था, जो हमारा ब्रांड एंबेसडर रह चुका है और वह बहुत घमंडी इंसान है। मैंने हमेशा उसके बारे में अच्छी बातें सुनी हैं और पढ़ी हैं, लेकिन असलियत कुछ और है।’
इकोनॉमी क्लास में ट्रेवल करता है लेकिन सब दिखावा है
अमन ने आगे कहा, ‘लोग उसके बारे में स्वीट, नाइस और काइंड लिखते हैं। यहां तक कि पापाराजी फैंस और उसका बर्ताव भी बहुत सराहा जाता है। ये कहते हैं कि वह इकोनॉमी क्लास में ट्रेवल करता है। लेकिन जब उसने हमारे साथ काम किया तो उसका बर्ताव एकदम अलग था। उसके साथ काम करने के बाद हमें यह महसूस हुआ कि लोग विनम्र होने का नकाब ओढ़ने में मास्टर हो गए हैं। हालांकि हमारी जनता अब समझदार हो गई है और वह जानती है कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ।’
नेटिजेंस लगा रहे कयास?
अमन गुप्ता के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई है। रेडिट यूजर्स सितारे का नाम अनुमानित कर रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि यह बयान कार्तिक आर्यन के बारे में हो सकता है, क्योंकि उन्हें अक्सर इस तरह की छवि के साथ देखा गया है। वहीं, कुछ यूजर्स दिलजीत दोसांझ का भी नाम ले रहे हैं। बता दें कि कार्तिक आर्यन 2018 में ‘बोट’ के साथ जुड़े थे, जबकि दिलजीत दोसांझ 2020 में। हालांकि, अब ये तो अमन ही बता सकते हैं कि वह किस अभिनेता की बात कर रहे थे।