दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी और AAP के बीच पोस्टर वार और बयानबाजी तेज

Delhi Assembly Elections: Poster war and rhetoric intensifies between BJP and AAP

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) को हैट्रिक की उम्मीद है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस भी लंबे समय बाद सत्ता में वापसी का दावा कर रही हैं। चुनावी सरगर्मियों के बीच दोनों प्रमुख पार्टियों के नेता एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं, और अब दोनों के बीच पोस्टर वार भी शुरू हो चुका है।

BJP का हमला
बीजेपी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधने के लिए ‘भूल भुलैया’ फिल्म के एक किरदार का सहरा लिया है। बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, “चुनावी हिंदू केजरीवाल, जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा, जिनके लिए प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुशी नहीं थी, और जिसने मंदिरों और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले। अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आ रही है?” इसके अलावा पोस्टर पर यह भी लिखा है, “मंदिर जाना बस मेरे लिए है छलावा, पुजारियों का सम्मान बस मेरा चुनावी दिखावा। सनातन धर्म का मैंने हमेशा उड़ाया मजाक।”

दरअसल, AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों के लिए एक योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत उन्हें हर महीने 18 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इस योजना की शुरुआत उन्होंने दिल्ली के सीपी के हनुमान मंदिर से की थी, और इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

AAP का पलटवार
बीजेपी के आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने भी पलटवार किया और BJP को खुली चुनौती दी। AAP ने ट्वीट कर लिखा, “अगर बीजेपी में हिम्मत है तो केजरीवाल जी की खुली चुनौती स्वीकार करे।” इसके साथ ही AAP ने एक पोस्टर साझा किया जिसमें लिखा था, “BJP को केजरीवाल का ओपन चैलेंज, अपने 20 राज्यों में पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार सम्मान राशि दो।”

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी और AAP के बीच की यह बयानबाजी और पोस्टर वार चुनावी माहौल को और भी गरम कर रहा है, और दोनों पार्टियां अब एक-दूसरे के खिलाफ लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment