कंगना रनौत ने ऑस्कर पर किया तीखा हमला: ‘ऑस्कर अवॉर्ड्स भारत विरोधी’

Kangana Ranaut launches a scathing attack on Oscars: 'Oscar Awards are anti-India'

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने फिल्म जगत के प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘ऑस्कर’ पर निशाना साधते हुए उसे ‘भारत विरोधी’ करार दिया है। कंगना का कहना है कि ऑस्कर के लिए केवल वही फिल्में चुनी जाती हैं, जो भारत को एक नकारात्मक और ‘गंदे रूप’ में पेश करती हैं। उनका यह बयान तब सामने आया जब किरण राव की फिल्म ‘मिसिंग लेडीज’ ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई, हालांकि कई अन्य भारतीय फिल्में जैसे ‘कंगुवा’, ‘आल वी इमेजिन ऐज लाइट’, ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ और ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ऑस्कर की दावेदार बनी हैं।

भारत को गंदगी के रूप में दिखाने का आरोप
‘टाइम्स नाउ’ को दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा, “ऑस्कर के लिए केवल उन्हीं फिल्मों का चयन किया जाता है, जो भारत को गंदगी के रूप में पेश करती हैं। ऑस्कर में चुनी गई फिल्में हमेशा भारत विरोधी होती हैं और यह भारत के लिए एक नकारात्मक एजेंडा बनाती हैं।”

‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ पर भी उठाया सवाल
कंगना ने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ का नाम लिया। उन्होंने कहा, “मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित थी, लेकिन जब मैंने इसके डायरेक्टर को यह कहते सुना कि भारत में धार्मिक असहिष्णुता के कारण आपको अपनी मर्जी से प्यार करने की आज़ादी नहीं है, तो मैंने खुद को थोड़ा असहज महसूस किया। मैंने फिल्म देखी नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि ऑस्कर के लिए ऐसी फिल्में चुनी जाती हैं जो भारत को खराब स्थिति में दिखाती हैं, जैसे ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ ने किया था। यह हमेशा वही फिल्में चुनते हैं जो देश को गंदगी की तरह दिखाती हैं।”

कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’
इन दिनों कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं, जो इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है। सेंसर बोर्ड से विवाद, सिख संगठनों के विरोध और कई बार फिल्म के रिलीज़ को टालने के बावजूद, यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

कंगना रनौत के इस बयान से एक बार फिर बॉलीवुड और ऑस्कर के चयन प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं, और यह देखा जाना बाकी है कि उनकी यह टिप्पणी फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों पर क्या असर डालती है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment