प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का शुभारंभ, लाखों श्रद्धालु संगम में लगाएंगे डुबकी

Maha Kumbh 2025 begins in Prayagraj, lakhs of devotees will take a dip in Sangam

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज पौष पूर्णिमा के अवसर पर 45 दिवसीय महाकुंभ का आगाज हो गया है। लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं, और इस प्रक्रिया की शुरुआत सुबह से हो चुकी है। महाकुंभ के लिए प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियाँ की गई हैं, और इस बार करीब 40 से 45 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है।

13 अखाड़ों की मौजूदगी और मकर संक्रांति स्नान
महाकुंभ में सनातन धर्म के ध्वजवाहक 13 अखाड़ों की छावनी क्षेत्र में मौजूदगी दर्ज की गई है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर पहले अमृत स्नान पर सभी अखाड़े अपने क्रम के अनुसार स्नान करेंगे। महाकुंभ 2025 में सनातन आस्था के रंग में रंगी अनेक गतिविधियाँ देखने को मिल रही हैं।

देशभर से आ रहे साधु संत
देश के विभिन्न हिस्सों से साधु संत अपनी अलग-अलग वेशभूषा में यहां पहुंच रहे हैं। इस बार महाकुंभ के आयोजन के लिए खास संयोग बन रहा है, क्योंकि 144 साल बाद ऐसा अवसर आया है। विभिन्न अखाड़ों के प्रमुख महात्माओं और साधु संतों का जो रूप देखने को मिल रहा है, वह श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रहा है।

सीएम योगी ने दी महाकुंभ की बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के शुभारंभ पर बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “पौष पूर्णिमा की बधाई। विश्व के विशालतम आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम महाकुंभ का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है। सभी साधुओं, श्रद्धालुओं और कल्पवासियों का हार्दिक स्वागत है।”

श्रद्धालुओं का क्या कहना है?
श्रद्धालु पवन कुमार ने कहा, “मैं अयोध्या से आया हूं। यह तीर्थराज प्रयाग है, जो बहुत पवित्र स्थान है और इसे तीर्थों का राजा माना जाता है।”

विजय कुमार ने बताया, “यहां की व्यवस्था बहुत अच्छी है। हर चीज की व्यवस्था है, रहने-खाने की भी और रास्तों की भी।”

महाकुंभ में भाग लेने आए जितेश प्रभाकर, जो मैसूर के निवासी हैं और वर्तमान में जर्मनी में रहते हैं, ने कहा, “मुझे भारत में रहूं या विदेश में, यह अनुभव हमेशा जुड़ाव का होना चाहिए। मैं हर दिन योग का अभ्यास करता हूं और अपनी अंदर की यात्रा पर ध्यान देता हूं।”

सास्किया नॉफ ने भी खुशी जताई और कहा, “यहां आकर मुझे हमेशा अच्छा लगता है, और मैं बहुत उत्साहित हूं।”

महाकुंभ 2025 के इस आयोजन में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए RAF, पुलिस और CRPF की टीमें तैनात की गई हैं।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment