मेलबर्न: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में 184 रन की करारी हार झेलने के बाद भारत के लिए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) फाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया है। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट जीतकर पहली बार WTC के फाइनल में जगह बनाई है, और अब बाकी बची एक जगह के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कड़ी टक्कर होगी।
ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका के साथ WTC फाइनल खेलना अधिक आसान नजर आ रहा है, क्योंकि कंगारू टीम के पास अभी तीन टेस्ट मैच बचे हुए हैं। यदि ऑस्ट्रेलिया इन तीनों में से एक भी मैच जीतता है, तो वह WTC फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी।
भारत के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिली हार के बाद बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। भारतीय टीम भले ही तीसरे स्थान पर बनी हुई है, लेकिन उसका अंक प्रतिशत (पीसीटी) 55.88 से गिरकर 52.78 हो गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपने अंक प्रतिशत को 58.89 से बढ़ाकर 61.46 कर लिया है, और वह लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में पहुंचने के करीब है।
ऑस्ट्रेलिया अगले साल के शुरुआत में श्रीलंका का दौरा करेगा और अगर वह भारत के साथ सीरीज 2-2 से ड्रा कर लेता है, तो वह फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बना रह सकता है।
भारत के पास अब भी WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका है, लेकिन इसके लिए उसे सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का अंतिम टेस्ट जीतना होगा और फिर उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका अगले महीने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को दोनों टेस्ट मैचों में हरा दे।
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में, ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम दिन के अंतिम घंटे में भारत को 184 रन से रोमांचक जीत से मात दी। भारत का आखिरी विकेट तब गिरा जब नाथन लियोन ने मोहम्मद सिराज को आउट किया, और एमसीजी के 74,000 से अधिक दर्शक खुशी से झूम उठे।
इस जीत के साथ, ऑस्ट्रेलिया अब बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत पर 2-1 की बढ़त बना चुका है और 3 जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाले पांचवे और अंतिम टेस्ट में हार से बचकर ट्रॉफी वापस जीत सकता है।