लखनऊ: आस्था के इस महाकुंभ में कई साधुसंतों के बीच एक नई और चर्चित साध्वी का नाम उभर कर सामने आया है। यह साध्वी हैं हर्षा रिछारिया, जो इन दिनों साध्वी की वेशभूषा में, माथे पर तिलक और फूलों की माला पहने रथ पर सवार होकर महाकुंभ पहुंची थीं। आइए जानते हैं कि यह हर्षा रिछारिया कौन हैं। उत्तराखंड की रहने वाली हर्षा रिछारिया हर्षा रिछारिया ने खुद बताया कि वह उत्तराखंड की रहने वाली हैं और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं। साध्वी की वेशभूषा में वह महाकुंभ में शामिल…
Read More