नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार (16 जनवरी) को अपने उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी सूची जारी की। इस सूची में ग्रेटर कैलाश से शिखा राय, बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ, वजीरपुर से पूनम शर्मा, बवाना से रविंदर कुमार इंद्राज, दिल्ली कैंट से भुवन तंवर और चंदन कुमार के नाम शामिल हैं। इसके अलावा संगम विहार से चौधरी, त्रिलोकपुरी से रविकांत उज्जैन, शाहदरा से संजय गोयल और गोआकलपुर से प्रवीण निमेष को भी मैदान में उतारा गया है। बवाना, त्रिलोकपुरी और गोआकलपुर सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित…
Read More