अपराध की योजना बनाते अवैध असलहों के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

पचरुखी(चौथी वाणी)। पचरुखी पुलिस ने गुरुवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर भांति टोला जसौली में छापेमारी कर किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे दो अपराधियो को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके बाकी अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।गिरफ्तार अपराधियों की पहचान हुसैनगंज थानाक्षेत्र के बड़रम गाँव के नितेश कुमार पड़ित और पचरुखी थानाक्षेत्र के पागुरकोठी गांव निवासी यशवी गिरी उर्फ रूपेश गिरी के रूप में हुई है।गिरफ्तार अपराधी रूपेश गिरी पर पूर्व से भी पचरुखी थाने में आपराधिक मुकदमा दर्ज है।पचरुखी थानाध्यक्ष ददन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा जा रहा है।गिरफ्तार अपराधियों से मिली जानकारी के आधार पर शीघ्र ही उनके अन्य साथी अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment