बिहार में BPSC परीक्षा को लेकर बवाल, खान सर ने नॉर्मलाइजेशन को लेकर दी प्रतिक्रिया

Ruckus over BPSC exam in Bihar, Khan Sir reacted on normalization

पटना: बिहार में बीते कुछ दिनों से बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। छात्रों ने बीपीएससी द्वारा नॉर्मलाइजेशन (Normalization) लागू करने का विरोध किया, जिसके बाद पटना पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस बीच, मशहूर शिक्षक खान सर ने नॉर्मलाइजेशन को खत्म करने की मांग करते हुए बीपीएससी को एक ही शिफ्ट में परीक्षा कराने की वकालत की है।

नॉर्मलाइजेशन का क्या है फॉर्मूला?
खान सर ने मीडिया से बात करते हुए नॉर्मलाइजेशन के फॉर्मूले को समझाया और कहा कि यह केवल गणित जैसे विषयों पर लागू हो सकता है, लेकिन अन्य विषयों पर इसका कोई फायदा नहीं है। उनका कहना था कि नॉर्मलाइजेशन का तरीका तब उपयोग किया जाता है जब परीक्षाएं एक ही दिन में आयोजित नहीं की जा सकतीं या जब छात्रों की संख्या अधिक होती है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि यह तरीका जनरल स्टडीज के पेपर में बिल्कुल सही नहीं है।

खान सर ने आगे बताया कि नॉर्मलाइजेशन तब लागू किया जाता है जब छात्रों की संख्या ज्यादा होती है। इस दौरान छात्रों को अलग-अलग क्षेत्रों में सवालों के अलग-अलग सेट दिए जाते हैं, जिससे हर छात्र को अलग-अलग अंक मिलते हैं।

पुलिस कार्रवाई पर क्या बोले खान सर?
विरोध प्रदर्शन के दौरान पटना पुलिस की कार्रवाई पर खान सर ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के दौरान कोई दुर्व्यवहार नहीं किया। खान सर का कहना था कि वह विरोध प्रदर्शन में इसलिए शामिल हुए थे क्योंकि पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया था और वह वहां इसलिए रुके थे ताकि छात्रों की मांगें पूरी हो सकें।

पेपर लीक पर क्या बोले खान सर?
खान सर ने पेपर लीक को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि छात्रों के जीवन में इससे बड़ी समस्या कुछ भी नहीं हो सकती। उनका मानना था कि जिन पर पेपर लीक में संलिप्तता का शक हो, उन्हें मीडिया के सामने नार्को टेस्ट (Narco Test) करवाया जाना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने पेपर लीक करने वालों के लिए मौत की सजा की भी मांग की।

खान सर ने अपनी चुनावी योजनाओं पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वह पढ़ाने में इतना व्यस्त रहते हैं कि चुनावी राजनीति में भाग लेने का समय नहीं है। उन्होंने कहा, “2025 का चुनाव खत्म हो कि मेरा सरदर्द खत्म हो।”

खान सर की यह बयानबाजी बिहार में बीपीएससी परीक्षा को लेकर चल रहे विवाद और छात्रों के आंदोलन के बीच काफी चर्चा का विषय बनी हुई है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment