असांव के बभनौली में अपराधियों ने शिक्षक की गोली मारकर की हत्या

सीवान(चौथी वाणी)। असांव में अपराधियों का मनोबल आये दिन बढ़ता जा रहा है। अपराधी घटना को अंजाम देकर भागने में कामयाब हो जा रहे हैं लेकिन पुलिस मुख्यदर्शक के तौर पर अपना काम कर रही है।असांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक शिक्षक को अज्ञात अपराधियो ने गोली मारकर हत्‍या कर दी।शिक्षक शुक्रवार की सुबह बभनौली मध्‍य विद्यालय में पढ़ाने जा रहे थे।इसी दौरान बभनौली चंवर के समीप चार-पांच की संख्‍या घात लगाकर पहले से बैठे अपराधियों ने शिक्षक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।शिक्षक की पहचान असांव थाना के पचबेनिया गांव निवासी प्रमोद पांडेय उर्फ डब्लू पांडये के रूप मे हुई हैं।वह बभनौली मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे।घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गया।घटना के विरोध में स्‍थानीय लोगों ने रघुनाथपुर-दरौली सड़क जाम कर दिया।सूचना पर अंसाव थाना,आंदर थाना,रघुनाथपुत थाना,दरौली थाना,पुलिस पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। वही घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
बाइक से स्‍कूल जाते समय मारी गोली
बताया जाता है कि पचबेनिया निवासी प्रमोद पांडेय उर्फ डब्लू पांडेय बभनौली स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं।वह शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे अपनी बाइक से विद्यालय जा रहे थे। तभी बभनौली चंवर में दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें दो गोली मार दी। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।सुबह-सुबह हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही असांव थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो, दरौली थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल, आंदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एसआइ विकास कुमार, एएसआई विनय कुमार,जगदीश प्रसाद एवं रघुनाथपुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे थे।आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नोरबाजी करते हुए एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे।ग्रामीणों ने जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग किया।घटना की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। स्‍वजनों के विलाप से माहौल गमगीन है। आखिरकार उन्‍हें गोली क्‍यों मारी गई,इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस पुरानी दुश्‍मनी समेत कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है।ग्रामीणाें का मानना है कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उससे लगता है कि सुनियोजित तरीके से पूरी वारदात की गई है।
पूर्व में हुए विवाद में पुलिस ने नहीं दर्ज की थी एफआईआर
शिक्षक की गोली मारकर हत्या मामले में पत्नी कान्ति देवी, पिता त्रिभुवन पांडेय समेत ग्रामीणों ने एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय को बताया कि पूर्व में मृतक के साथ हुए विवाद में पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी। जिससे आरोपियों ने उसके साथ हमेशा विवाद जारी रखा और मौका मिलते ही उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया। एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि घटना की सच्चाई सामने आ जाएगी। इसमें शामिल किसी भी आरोपित को पुलिस नहीं छोड़ेगी।
क्या कहते हैं एसपी
एसपी शैलेश कुमार सिन्हा का कहना है कि घटना की जांच कर इसमें शामिल आरोपितों पर सख्त कारवाई होगी। अगर थानाध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध मिलती है तो उनपर भी विभागीय कार्रवाई होगी। पुलिस घटना पर पैनी नजर रखे हुए है।
पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज
बभनौली गांव निवासी प्रमोद कुमार पांडेय की हत्या को लेकर मृतक के पिता त्रिभुवन पांडेय ने पांच लोगों को आरोपित किया है। उन्होंने आवेदन में कहा कि उनका बेटा अपने स्कूल में पढ़ाने के लिए जा रहा था। रास्ते में सिद्धेश्वर नाथ पांडेय उर्फ टिंकू पांडेय, पुष्पेंद्र पांडेय उर्फ पुआ पांडेय, रत्नेश्वर पांडेय उर्फ रिंकू पांडेय, विवेक पांडेय उर्फ बिहारी पांडेय व ओमकारनाथ पांडेय घात लगाए हुए थे। उन्होंने ही मेरे बेटे की हत्या कर दी। उन्होंने पूर्व में जमीन के विवाद को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित पिता के आवेदन पर घटना की जांच की जा रही है। एफआईआर दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment