आधा दर्जन दुकान जलकर राख

 

बेगूसराय(चौथी वाणी)। बेगूसराय में आग लगने से आधा दर्जन दुकानें जलकर राख हो गई। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक स्थित फल मंडी की है। बताया जाता है कि फल मंडी में एक दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई और यह आग आसपास के कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । जानकारी के अनुसार फल मंडी में अचानक रात के 11 बजे के बाद एक दुकान में आग लग गई जो देखते देखते आसपास के कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस अगलगी की घटनाओं में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है । फिलहाल नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच पड़ताल की है। आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि आग कितनी तेज है और दुकाने धू-धूकर जल रही है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment