उपचुनाव में होगी महागठबंधन की जीत, चिराग है एनडीए का गद्दार, सूमो है रिजेक्टेड माल
पटना से अनिल राज की रिपोर्ट।
सरकार और जनता के बीच संवाद स्थापित करने एवं जनसमस्याओं के समाधान के लिए जदयू की ओर से 3 नवंबर गुरुवार को ‘‘कार्यकर्ताओं के दरबार में मंत्री’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, शीला मंडल, मदन सहनी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम दौरान मंत्री ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुन उनका समाधान किया। वहीं, बिहार सरकार के मंत्रियों द्वारा उपचुनाव में जीत का दावा पेश कर रही भाजपा को लेकर भी जोरदार हमला बोला ।
बिहार सरकार के मंत्री विजेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा के लोगों का चाल- चलन और चरित्र अपने ढंग का है जिसे सभी जानते हैं। वो लोग पूरे तौर पर अहंकार में डूबे हुए हैं दूसरे दलों पर कमेन्ट करना, अनर्गल बयानबाजी करना और बेवजह की राय देना उनका काम बचा है। उनका स्वयं का भविष्य क्या है एक बार इसपर विचार कर लें तो अच्छा हो। इसके अलावा उन्होंने चिराग पासवान पर भी हमला बोलते हुए कहा कि चिराग एनडीए का गद्दार है। मंत्री ने कहा कि एनडीए में रहकर एनडीए के ही उम्मीदवार को हराने के लिए चिराग मैदान में अपने पार्टी के उम्मीदवार उतारे थे। ये गद्दारी नहीं तो क्या है? और सूमो रिजेक्ट माल है। कुछ भी अनाप सनाप बोलकर पार्टी में अपना जगह बनाना चाहते हैं।