एक ऐसा प्रत्यासी जो पैदल घर घर जाकर.. कर रहा जनसंपर्क अभियान

युवा प्रत्याशी अंशु कुमार शर्मा के जनसंपर्क के दौरान उमरा जनसैलाब।


चौथी वाणी अनिल राज की रिपोर्ट

समस्तीपुर उजियारपुर 
लोकसभा क्षेत्र संख्या 22 उजियारपुर से सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी) के युवा प्रत्याशी अंशु कुमार शर्मा के जनसंपर्क के दौरान उमरा जनसैलाब स्थानीय समस्या पर होने लगी चर्चा स्थानिया समस्या पर  चर्चा के कारण उजियारपुर लोकसभा के चहेते प्रत्याशी बने अंशु  ने लगातार पैदल घर घर जाकर युवा, शोषित, वंचित ,गरीब और बेरोजगार से उनके घर पर जाकर  बातचीत समस्या और समाधान के रास्ते को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

समाज के  समस्याओं को  सुनकर समस्या का समाधान चुनाव पूर्व में किया और चुनाव में विजय हासिल होने पर समस्या मुक्ति होगा उजियारपुर ये वादा लिया। अंशु शर्मा ने जन सम्पर्क के दौरान कहा  अगर मैं उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद बनता हूं तो   सबसे पहले ग्राम पंचायत स्तर पर उचित स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराऊंगा युवाओं के लिए उनके निजी क्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया बनाकर उन्हें अपने घर से 20 किलोमीटर के दायरे में योग्यता अनुसार उचित रोजगार दिलाने का काम करूंगा एवं मजदूरों के व्यापार करने वाले सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करूंगा अंशु का कहना है कि जब मैं दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर देखता हूं कि हमारे बिहारी मजदूर आम नागरिक भाई डर-डर की ठोकर खाते हैं तो मुझे रहा नहीं जाता है बिहार के अंदर उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र एवं अन्य लोकसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या रोजगार का है हर घर से बच्चे पढ़ लिखकर बेरोजगार बने बैठे हैं लेकिन निकम्मी सरकार द्वारा आज तक आजादी के 75 वर्ष बाद भी युवाओं को उचित रोजगार का कोई ठोस उपाय नहीं किया गया अंशु शर्मा जनसंपर्क के दौरान युवाओं को कहा  मै सबसे पहले रोजगार पर काम करुगा और हमारे क्षेत्र के एक भी युवा अगर बेरोजगार होते हैं तो उसका जिम्मेदार आपका नेता नही ये आपका बेटा अंशु होगा।

उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन दोनों ने आपसी मेलजोल कर कर समय-समय पर जनता का शोषण करने का काम किया है I वर्तमान सांसद द्वारा एक बार भी उजियारपुर लोकसभा के विकास  पर आम लोगों के साथ चर्चा नही हुआ

आज  जब चुनाव आया
तो नेताजी बड़े-बड़े गाड़ियों के काफिला और हेलीकॉप्टर लेकर अपने क्षेत्र में घूम रहे हैं लेकिन शोषित वंचित गरीब गुरुवा आज भी  उसी स्थिति में अपना जीवन जी रहे हैं।
वही सुभाष पार्टी के प्रत्यासी अंशु शर्मा ने  कहा की मैं घर-घर जाकर  लोगों की समस्या सुनता रहा हु और चुनाव पूर्व भी समस्या का समाधान किया । आज किसी
लोकसभा प्रत्याशी में दम नहीं है कि इन गरीबों के दरवाजे पर जाकर मिले उनकी समस्या पूछे उनकी समस्याओं पर बैठकर उनसे चर्चा करें और इनका निदान निकाले आज भी गरीब दलित और असहाय लोगों के दरवाजे तक सड़क नहीं है पानी नहीं है बिजली की भी समस्याएं हैं रोजगार की सबसे बड़ी समस्या है।
युवाओं का कहना है बेरोजगारों का कहना है कि अंशु जैसे सांसद अगर हमारे क्षेत्र में होंगे तो हर समस्या का निदान ऑन द स्पॉट कर दिया जाएगा इसलिए अंशु ने भी क्षेत्र के मतदाता मालिकों से मीडिया एवं न्यूज़ चैनलों के माध्यम से गुहार लगाया है कि हमारे पक्ष में ईवीएम मशीन के क्रम संख्या चार पर अलमीरा का बटन दबाकर अपार मतों से विजई बनाने का काम करें ताकि मैं क्षेत्र में एक-एक समस्या को चुन चुन कर 1 साल के अंदर निपटारा करूं और क्षेत्र को चौमुखी विकास की ओर ले जाकर उजियारपुर लोकसभा को बिहार के सबसे सुखी संपन्न लोकसभा बना सकू

आप सभी मतदाता मलिक हैं  जिस क्षेत्र के सांसद गृह राज्य मंत्री हैं उनके क्षेत्र में अब तक भारी संख्या में बुजुर्ग लोगों का आधार कार्ड तक नहीं बना है तो विकास की बात तो खैर कहीं दूर-दूर तक हो ही नहीं सकता

अंशु जैसे युवा अगर सांसद चुने जाते हैं तो उजियारपुर और बिहार के लिए सबसे बड़ी गर्व की  बात होगा अंशु का कहना है कि भाजपा ने मंदिर मस्जिद के चक्कर में युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने का काम अब तक करते आया है और आगे भी जीतने के बाद करते ही रहेंगे

हिंदू होना गर्व की बात है लेकिन बेरोजगार होना बहुत ही शर्म की बात है आज के समय लगभग हर घर में दो-चार लोग बेरोजगार बैठे हैं जिसका जिमेदार वर्तमान सरकार है अंशु ने मीडिया से बातचीत करते हुए बड़े ही करे रुक में जनता के पक्ष में अपना बयान देते हुए और दुख भी जताते हुए बताया कि जब मैं क्षेत्र में जाता हूं और इन सब चीजों की शिकायत जनता से सुनता हूं तो शर्म से मेरा सर नीचे झुक जाता है कि वर्तमान सांसद गृह राज्य मंत्री होते हुए भी अपने जनता के लिए पूरे दस साल में कोई  एक रोजगार  से संबंधित काम नहीं किया जनता के आधार कार्ड तक नहीं बनवा पाए ना ही उनके वृद्धा पेंशन हो पाए क्षेत्र में हरिजन बस्तियों में सबसे अधिक से अधिक राशन कार्ड की समस्या है जो अब तक सॉल्व नहीं किया गया है छोटे-छोटे सरकारी ऑफिस में गरीब गुरुवा से रिश्वत का डिमांड किया जाता है जो देने में असहाय होते हैं उनका कार्य लंबित रह जाता है नहीं हो पता है दो दिन चार दिन अपनी मजदूरी को छोड़कर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट कर गरीब गुरुवा असहाय थक कर निराश होकर बैठ जाते हैं उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में सड़क नाला पानी की भी बहुत बड़ी समस्याएं हैं केवल मीडिया में आकर मंत्री जी बड़े-बड़े भाषण देते रहे लेकिन आज तक किसी भी जनता से दस साल में मिलने के लिए उनके पास दस मिनट का समय नहीं मिला और जब आज चुनाव आया है तो बरसाती मेंढकों की तरह गली-गली बड़ी-बड़ी गाड़ियों के काफिला लेकर घूम रहे हैं जिस हिसाब से अब तक युवा शोषितछोटा होगा वंचित एवं स्वर्ण समाज का भी  समर्थन अंशु के पक्ष में नजर आ रहा है । पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार में किए गए कटौती से पंचायत प्रतिनिधि  काफी नाराज हैं  I

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment