त्रिवेणीगंज (सुपौल)। थाना क्षेत्र के जदिया त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग की है जहाँ एनएच 327ई पर टॉल प्लाजा के समीप अज्ञात अपराधियों ने अभी कुछ देर पहले हथियार के बल मुरलीगंज के गाड़ोदिया कपड़ा व्यवसायी के प्रबंधक गिरधारी लाल अग्रवाल से दो लाख रुपये से अधिक लूट की घटना को अंजाम दिया है।इस बाबत पीड़ित कपड़ा व्यवसायी के प्रबंधक गिरधारीलाल अग्रवाल औऱ साथ मौजूद अन्य स्टाफ़ ने जानकारी देते हुए बतलाया कि हम मुरलीगंज से रुपये कलेक्शन के लिए स्कोर्पियो बीआर 11 पीबी 1130 से निकले हुए थे,अररिया जिले के खजुरी, छातापुर, तमकुल्हा से कलेक्शन कर त्रिवेणीगंज आ रहे थे।जैसे ही जदिया त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा के समीप पहुँचे कि पीछे से छह सात मोटरसाइकिल पर सवार करीब तेरह चौदह की संख्या में हथियार लेश अपराधी अचानक स्कोर्पियो के सामने आ गए औऱ रोक कर लूटने लगा। विरोध करने पर दो तीन राउंड गोली भी चलाई जो मेरे पैर के पास से होते हुए क्रॉस किया।फ़िलहाल घटना की सूचना पर त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुँची पुलिस टीम मामले की जाँच में जुट गए हैं।
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
CISF ने संसद परिसर में 19 दिसंबर की झड़प पर दी सफाई, कहा कोई चूक नहीं हुई
नई दिल्ली: संसद भवन परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)... -
मुंबई: पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
मुंबई: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें... -
पाञ्चजन्य द्वारा आयोजित ‘सागर मंथन सुशासन संवाद 2024’ में प्रमुख हस्तियां करेंगी सुशासन और विकास पर चर्चा
पणजी: बीते साल की तरह इस साल भी पाञ्चजन्य पत्रिका ‘सागर मंथन सुशासन संवाद 2024’ का...