जंगल में संचालित आधा दर्जन भठ्ठियों को पुलिस ने किया ध्वस्त

डुमरिया(चौथी वाणी)। प्रखण्ड के मैगरा थानां क्षेत्र अंतर्गत सेवरा पंचायत के सेवरा कैम्प से दो किलोमीटर के अंतर्गत महुआ शराब की भट्ठियों को मैगरा पुलिस ने आधा दर्जन भठ्ठियों को ध्वस्त किया है। मैगरा के अवर निरीक्षक रामाशीष सिंह ने बताया कि हजारों लीटर फुला हुआ महुआ को ध्वस्त किया गया एवं फुला हुआ महुआ को बहा दिया गया है और ड्राम को आग के हवाले कर दिया गया है। मौके पर मैगरा थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार,अवर निरीक्षक रामाशीष सिंह व बीएमपी के जवान मौजूद थे।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment