जमीन विवाद में भू माफियाओं द्वारा कई रंग राउंड गोली चला,दो समुदायों के बीच सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश

बिहारशरीफ (चौथी वाणी)।बिहार थाना क्षेत्र के कुसुम नगर मोहल्ले  में  ज़मीन विवाद में कई राउंड गोलियां चलने की बात व वीडियो में गोलीबारी करते हुए साफ़ तौर पर देखा जा सकता है।लगता है भू-माफियाओं के आगे प्रशासन पूरे तरीक़े से बौनी साबित हो रही है और खुलेआम माफिया ज़मीन को हथियार के बल पर बाउंडरी करवा रहे हैं। जब इसका विरोध दूसरे पक्ष ने किया तो हाथापाई शुरू हो गई और फ़िर दोनों ओर से पथराव व गोलियां चलने लगी। जिससे कुछ देर के लिए इलाक़ा रण क्षेत्र में तब्दील हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ा ,तब जाकर मामला शांत हुआ।फ़िलहाल घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है और प्रशासन द्वारा बाउंडरी वॉल को धव्स्तकर दिया गया है।सबसे बड़ा सवाल जब जिस जगह पर ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा हो वहां पर किस के हस्तक्षेप से भू-माफ़िया बाउंडरी करवा रहे थे, वो भी हथियार लाठी, डंडा व रॉड के साथ ।आखिर प्रशासन इस मामले पर ख़ामोश क्यों है। क्या प्रशासन छबिलापुर की तरह नरसंहार का इंतज़ार कर रही या फ़िर भू-माफियाओं पर नकेल कसेगी।हालांकि इस मामले पर प्रशासन अभी कुछ भी कहने से बच रही है। घटना बिहार थाना क्षेत्र के कुसुम नगर मोहल्ले की है।इस घटना की वजह से भू-माफियाओं द्वारा दो समुदायों के बीच सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हो रही है।घटना की सूचना पर ज़िले के आलाधिकारी मौजूद हैं।

 

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment