दरौंदा में अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों में किया चोरी

दरौंदा(चौथी वाणी)। थाना क्षेत्र के बगौरा पुरानी बाजार के तीन दुकानों से गुरुवार की रात चोरों ने करीब 50 हजार की सम्पति चोरी कर ली है। लक्ष्मी साइबर कैफे के दुकानदार अभिरंजन कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए।सुबह देखा कि दुकान के पीछे का शटर तोड़कर चोरी की गई है।दुकान में से 25 हजार नगद सहित 30 हजार की सम्पति चोरी कर ली गई है। राजेश प्रसाद की जेनरल स्टोर की गुमटी का शटर तोड़कर करीब 10 हजार की सम्पति चोरी कर ली गई है। मुन्ना मियां के दुकान का शटर तोड़कर गल्ला में रखा रुपया चुरा ले गए। लगातार चोरी की घटना बढ़ रही है। इस बाजार में एक माह के अंदर दर्जन भर दुकानों में चोरी की गई है। चोरी की सूचना मिलने के बाद दरौंदा थाना के एसआई अमित कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुँचे और उन्होंने घटना की जांच की।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment