शेरघाटी(चौथी वाणी)। शहर के रमना मोहल्ला स्थित जानवर का हाट मेला स्थल पर बुधवार की रात्रि लगभग 9 बजे दो पक्षों में हुए आपसी विवाद के बाद गोली चल गई जो अजहर उर्फ कैलु नामक व्यक्ति को गोली लगी है।घायल अवस्था में उसे अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी लाया गया है। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर कर दिया गया है। घायल के स्वजनों ने बताया कि मेला में लड़ाई झगड़ा हो रहा था। उसी के समीप उर्दू मोहल्ला का रहने वाला कैलू उर्फ अजहर के पांव बिस्कुट का फैक्ट्री है। लड़ाई का शोरगुल सुनकर अजहर वहां पर गया था। इसी बीच झगड़ा कर रहे लोगों द्वारा गोली चला दिया गया जो अजहर को लग गया। जिसमें अजहर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। अजहर उर्दू मोहल्ला का रहने वाला है। गोली लगने की खबर पहुंचते ही उर्दू मोहल्ला एवं रमना मोहल्ला से सैकड़ों आदमी अनुमंडल अस्पताल पहुंच गए हैं। अजहर का ममेरा भाई नौशाद आलम ने बताया कि लड़ाई झगड़ा का कारण क्या है मुझे पता नहीं है। इतना तो कह सकते है की इससे लड़ाई नहीं हो रही थी। बल्कि यह देखने चला गया था, जिसका वह शिकार हो गया। गोली कांड के बाद स्थानीय थाने की पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है।
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
CISF ने संसद परिसर में 19 दिसंबर की झड़प पर दी सफाई, कहा कोई चूक नहीं हुई
नई दिल्ली: संसद भवन परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)... -
मुंबई: पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
मुंबई: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें... -
पाञ्चजन्य द्वारा आयोजित ‘सागर मंथन सुशासन संवाद 2024’ में प्रमुख हस्तियां करेंगी सुशासन और विकास पर चर्चा
पणजी: बीते साल की तरह इस साल भी पाञ्चजन्य पत्रिका ‘सागर मंथन सुशासन संवाद 2024’ का...