पति संग चली ससुराल

पहली बार राजश्री तेजस्वी के साथ लालू के पैतृक घर पुलवरियां।

चौथीवाणी गोपालगंज राहुल की रिपोर्ट।  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की छोटी बहू और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री पहली बार अपनी ससुराल फुलवरिया 24 सितंबर को पहुंच रही हैं। उनके साथ पति तेजस्वी यादव भी पहुंचेंगे। तेजस्वी यादव शादी के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव फुलवरिया आ रहे हैं। फुलवरिया की बहू के रूप में राजश्री लालू परिवार का आशीर्वाद लेने पहली बार ससुराल आ रहीं हैं। दोनों का पैतृक गांव फुलवरिया में आना बेहद खास माना जा रहा है। लिहाजा लालू प्रसाद के परिजनों ने इस तरह की व्यवस्था की है कि बेटे और बहू के स्वागत में कोई कमी ना रहे।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment