नारदीगंज/नवादा (चौथी वाणी)। नारदीगंज प्रखंड के लोदीपुर जफरा गांव के मैदान में बुधवार को आदर्श युवा क्रिकेट क्लब लोदीपुर जफरा के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन नारदीगंज भाग 2 से जिला परिषद निशा कुमारी ने किया।उद्घाटन मैच में पसई की टीम ने हिसुआ टीम को 32 रन से हराकर मैच अपने नाम कर लिया। पसई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 10 ओवर में 4 विकेट खोकर टीम ने 106 रन बनाए। इसमें पसई टीम के रजनीश कुमार ने 9 छक्के लगाकर 67 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। जवाब में खेलने उतरी हिसुआ की टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 74 रन पर ही सिमट गयी। रजनीश कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जिला परिषद निशा कुमारी ने कहा कि अनुशासन ही खिलाड़ियों को महान बनाता है। खिलाड़ियों को खेल में आपसी भाईचारे बनाकर खेलना चाहिये। खेल से सामाजिक विकास के साथ साथ एकता का माहौल कायम होता है। उद्घाटन के बाद अतिथियों ने क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मौके पर उपस्थित आयोजक कर्ता सत्या सिंह, रौशन सिंह, शुभम सिंह, समाजसेवी सुबोध सिंह, धर्मराज सिंह, गबेंदर सिंह, धीरज कुमार, निवास कुमार, सुड्डू कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
साइबर ठगी का बड़ा खुलासा: फर्जी कंपनियों के जरिए ₹8 करोड़ का लेन-देन
अरवल। साइबर थाना कांड संख्या 1720 में वादी राजेश कुमार सिंह की शिकायत पर बड़ा खुलासा... -
बिहार: 9वीं कक्षा के छात्र का अकाउंट 5 घंटे के लिए बना करोड़पति, फिर गायब हो गए 87 करोड़
पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक 9वीं कक्षा के छात्र का बैंक अकाउंट चंद घंटों... -
बिहार में BPSC परीक्षा को लेकर बवाल, खान सर ने नॉर्मलाइजेशन को लेकर दी प्रतिक्रिया
पटना: बिहार में बीते कुछ दिनों से बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा को लेकर...