रघुनाथपुर(चौथी वाणी)। पथ निर्माण विभाग व सड़क निर्माण कम्पनी आदर्श कंस्ट्रक्शन की कलाकारी ने रघुनाथपुर बाजार को दो भागों में विभाजित कर दिया है। विदित हो कि रघुनाथपुर बाजार में एक ब्रिटिश जमाने की संकीर्ण पुलिया बिना रेलिंग की थी जिसकारण नाले में आए दिन राहगीर गिरकर घायल होते रहे थे और बाजार में हमेशा जाम लगा रहता था।वही सड़क निर्माण कम्पनी ने पुलिया को बनाने को ले शनिवार की देर शाम सीमेंट के बने सायफन व कुछ मेटेरियल गिराकर चले गए। इसके बाद रविवार की रात जेसीबी की सहायता से पुलिये को तोड़कर बनाने/चौड़ीकरण करने को लेकर बिना कोई सूचना दिये बारह फुट लम्बा व दस फुट गहरा खोदाई कर दिया गया जिससे आवागमन पूरी तरह से बन्द हो गया।वही पुलिये के टूटते ही रघुनाथपुर दो भागो में बंट गया।
लोगों का कहना है कि पुलिया तोड़ने से पहले पीडब्ल्यूडी विभाग ने स्थानीय प्रशासन को लिखित या मौखिक सूचना तक देना मुनासिब नही समझा और बिना वैकल्पिक रास्ता बनाए पुलिया को तोड़ दिया गया इससे रघुनाथपुर होकर गुजरने वाले हजारों लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।वही ग्रामीण ने पुलिया का निर्माण आरसीसी और स्टेट हाइवे पर पुलिये का निर्माण सायफन से किए जाते देख ग्रामीणों ने काम को बन्द करा दिया।स्थानीय बीडीसी प्रतिनिधि धर्मेन्द्र चौरसिया व सरपंच पति मनोज यादव ने सायफन से पुलिया बनाए जाने के काम को रोके जाने का समर्थन करते हुए कहा कि बरसात के दिनों में नाला जलनिकासी का एकमात्र जरिया है जिसे बिना (जनप्रतिनिधि व प्रशासन) को विश्वास में लिए कंस्ट्रक्शन स्पॉट पर बिना एस्टीमेट चिपकाए रात के अंधेरे में काम करना गलत हैं।इस सन्दर्भ में आदर्श कंस्ट्रक्शन के जूनियर इंजीनियर जिशन व पीडब्लूडी विभाग के सहायक अभियंता सत्यनारायण यादव ने बताया कि अभी इस पुलिये का निर्माण टेम्परोरी हो रहा है।दरौली व गभीरार में यूपी से जोड़ने वाले पुल के बन जाने के बाद मांझी-गुठनी पथ को चौड़ीकरण करते हुए पुलिये को बेहतर तरीके से बनाया जाएगा।