चंडी (नालंदा)(चौथी वाणी)। चंडी स्थित स्थानीय सेंटर ऑफ एक्सलेंस फॉर वेजिटेबल्स में उद्यान विभाग के सहयोग से प्रमंडल स्तरीय बागवानी महोत्सव सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस बागवानी महोत्सव सह प्रतियोगिता में नालंदा के अलावा नवादा, जहानावाद, और गया जिले के 549 किसानों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को एक-एक कर लोगों ने देखा और उसके संबंध में जानकारी लिया एवं किसानों को जानकारी भी दी गई।महोत्सव सह प्रतियोगिता में अलग अलग जिलों के 176 किसानों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, दूसरा, तीसरा और सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाले किसानों को पुरस्कृत किया गया। विशिष्ट पुरस्कार 01 किसान को चुना गया, प्रथम , द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के लिए 53 – 53 किसानों का चयन किया गया।वही विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित अभिषेक कुमार पिता सत्यनारायण भगत मीरजापुर जिला नवादा के निवासी है। वही मशरूम के प्रथम पुरस्कार विजेता अनिता कुमारी अनंतपुर , चंडी नालंदा , आलू में प्रथम पुरस्कार संभू कुमार मिल्किपर, रहूई नालंदा के निवासी है, प्रथम पुरस्कार नालंदा उद्यान महाविद्यालय नूरसराय अरेका पाम , फूलगोभी के प्रथम पुरस्कार गुड्डू कुमार पिता लाला प्रसाद ग्राम धर्मपुर, काको जहानावाद, निवासी है ।कई अन्य को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । मौके पर संयुक्त निदेशक उद्यान निदेशालय पटना आभांशु सी जैन, उप निदेशक उद्यान मगध प्रमंडल गया , पवन कुमार , सहायक निर्देशक उद्यान नालंदा , डॉ. अभय कुमार गौरव , कनीय वैज्ञानिक नालन्दा , उद्यान महाविद्यालय नूरसराय , सहायक निदेशक उद्यान नवादा सुधीर कुमार तिवारी , प्रभारी पदाधिकारी पान अनुसंधान केंद्र इस्लामपुर नालंदा डॉ. शिवनाथ दास , डॉ. अभय कुमार गौरव परियोजना पदाधिकारी सह सीईओ चंडी नालंदा, धर्मेन्द्र प्रसाद प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अरवल , बरूण कुमार बीएचओ बिहारसरीफ, संदीप कुमार सहायक सीईओ चंडी इत्यादि मौजूद रहे।
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
साइबर ठगी का बड़ा खुलासा: फर्जी कंपनियों के जरिए ₹8 करोड़ का लेन-देन
अरवल। साइबर थाना कांड संख्या 1720 में वादी राजेश कुमार सिंह की शिकायत पर बड़ा खुलासा... -
बिहार: 9वीं कक्षा के छात्र का अकाउंट 5 घंटे के लिए बना करोड़पति, फिर गायब हो गए 87 करोड़
पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक 9वीं कक्षा के छात्र का बैंक अकाउंट चंद घंटों... -
बिहार में BPSC परीक्षा को लेकर बवाल, खान सर ने नॉर्मलाइजेशन को लेकर दी प्रतिक्रिया
पटना: बिहार में बीते कुछ दिनों से बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा को लेकर...