बभनौली गांव के कुंआ से मिला 4 वर्षीय बच्चे का शव

आंदर(चौथी वाणी)। असांव थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में चार वर्षीय बच्चे का शव गुरुवार की सुबह कुआ में पड़ा मिला। शव देखकर बच्चे के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया। आपको बता दे कि बभनौली गांव निवासी मनोज शुक्ला का चार वर्षीय पुत्र आदित्य शुक्ला बुधवार दोपहर काली माता मंदिर के पास खेल रहा था तथा खेलते खेलते अचानक से लापता हो गया। वहीं परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की।बच्चे के नहीं मिलने पर बच्चे के चाचा मनु शुक्ला ने बुधवार को स्थानीय थाने में आवेदन कर बच्चे की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया। वहीं गुरुवार सुबह गांव के कुछ लोगों को घर से 200 मीटर की दूरी पर एक कुएं में बच्चे का शव दिखा।जिसके बाद इसकी सूचना उसकी परिजनों को दी गई। इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुर हाल है।वही परिजनों व ग्रामीणों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि मासूम की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया हो। जिससे की हत्या को हादसे का रूप दिया जा सके। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रही है थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे के मौत के कारणों का पता चल पाएगा।पुलिस का कहना है कि परिजनों के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment