एक हाथ में हथियार दूसरे में शराब साथ में बारबाला, बिहार में फिर बबाल

एक हाथ में हथियार दूसरे में शराब साथ में बाल बाला बिहार में फिर बबाल

 

अनिल राज के साथ चंद्रकांत पाठक की रिपोर्ट

एक हाथ हथियार दूसरे में शराब साथ में बार बाला फिर मचा बबाल मामाला
वैशाली जिले से जहां डीजे की धुन पर बार-बालाओं संग हाथों में शराब और पिस्टल लिए एक शख्स का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मौके पर मौजूद लोग भी मौके का जी भर कर आनंद लेते नजर आये। वही स्थानीय प्रशासन पर सवालिया निशा खड़े हो रहे हैं।
मामला वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र के मिर्जानगर गांव का बताया जा रहा है जहां छठ महापर्व के दौरान ही स्थानीय लोगों के द्वारा अश्लील डांस का आयोजन करवाया गया था। इस दौरान ही डीजे की धुन पर बार-बालाओं संग हाथों में शराब और पिस्टल लिए एक शख्स कानून को ताक पर रख थिरकता रहा। जिसका विडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल कर वायरल कर दिया।

यदि बिहार में शराबबंदी है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कानून व्यवस्था को खुलेआम धत्ता बताया जा है। साथ ही साथ शख्स के द्वारा हथियार का प्रदर्शन, स्थानीय प्रशासन पर सवालिया निशा खड़े कर रहा है। हालांकि हाथ में पिस्टल और शराब की बोतल लेकर डांस करने वाले शख्स की पहचान सुजीत कुमार के रूप में की गई है। यह युवक महुआ थाना क्षेत्र के मिर्जानगर गांव के रहने वाला बताया गया ।
वहीँ इस संबंध में जब महुआ एसडीपीओ और थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना को फोन करने पर फोन नहीं उठाने की बात बताई गई अब आगे जिला प्रशासन क्या कारवाई कर रहीं है ये तो आगे की बात है कि थाना क्षेत्र में घटना घटी और थानेदार को पता नहीं।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment