मानवाधिकार के सचिव ऑन अली की माँ का चालीस के फातिहा में पहुचे उपाध्यक्ष रईस खान

हसनपुरा।नगर पंचायत हसनपुरा के मालिकान मुहल्ला निवासी सह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवम अपराध नियंत्रण संगठन के बिहार प्रभारी सह सचिव ऑन अली की माँ का चालीस का फातेहा रविवार को मस्जिद वाला इमाम बारगाह में बड़े ही अकीदत व सादगी के साथ मजलिस का आगाज़ किया गया।इसके पूर्व कुरान खानी भी कराया गया।जिसमें मुम्बई से आये मौलाना शाहिद हसन रिजवी के तकरीर से हाजरिने मजलिस झूम उठे।तत्पश्चात एक से बढ़कर एक नातखा ने नातिया कलाम पेश किया।वही इस मजलिस में मौलाना शकील साहब खुजवा,मौलाना अस्करी साहब,मौलाना सादिक मोतिहारी,मौलाना जावेद गोपालपुरी,मौलाना अतहर गोपालपुरी, इसरार हैदर हसनपुरा ,साद हसनैन सिवानी, एहसान चांद पट्टी व एलिया बनारस आदि सहित कई दिग्गज उलेमाये कराम ने नातिया कलाम व तकरीरे पेश किया।जिसमें मुम्बई से आये मौलाना शाहिद हसन रिजवी साहब के तकरीर ने सबको झकझोर के रख दिया।साथ ही सचिव ऑन अली व प्रदेश उपाध्यक्ष रईस खान ने हसनपुरा बस स्टैंड के समीप बिना मास्क लगाए घूम रहे राहगीरों व मोटरसाइकिल चालको को मास्क वितरण कर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बारे में जनजागरूकता फैलाया।मौके पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के प्रदेश उपाध्यक्ष रईस खान,सैयद रेहान अली,रिजवान अली,सैयद जॉन अली,सैयद वकार हसन उर्फ गुड्डू बाबू, सज्जाद खान,जमाल अकबर,अलमदार अहमद,अमजद खान,वकिल अनिल कुमार शाही,प्रदीप कुमार,नागेंद्र यादव,राकेश कुमार साहनी,अतिउल्लाह खान,गुड्डू सिंह आदि अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment