रघुनाथपुर(चौथी वाणी)। रघुनाथपुर थाने से महज सौ गज की दूरी पर स्थित ज्योति ज्वेलर्स से शुक्रवार को दिनदहाड़े अपराधियो ने लाखों का आभूषण लुट लिया।बताया जाता है कि रघुनाथपुर निवासी स्व दुखी सोनार के पुत्र नरवेश्वर सोनी अपने दुकान ज्योति अलंकार ज्वेलर्स में शुक्रवार को बैठे थे।तभी दोपहर में अचानक हथियार बंद अपराधियों ने दुकान में प्रवेश कर उनपर पिस्टल भिड़ा दिया।इसके बाद अपराधियों ने दुकान से महज दस मिनट में 50-60 लाख के आभूषण को बोरी में रख पिस्टल लहराते फरार हो गये।अपराधी तीन बाइक से आये थे।दुकान मालिक ने बताया कि चार अपराधी मुंह पर सफेद गमछा बांधे थे जबकि एक अपराधी का मुंह खुला था।सूत्रों ने बताया कि अपराधियों ने कडसर गांव के नहर के पास बाइक छोड़ बैगनार कार से भागने में सफल रहे।आभूषण के लूट की चर्चा पूरे जिले में आग की तरह फैल गई।वही घटना की सूचना मिलते ही दुकान पर सैकडों की भीड़ जुट गई। वही पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस बल व अधिकारी तैनात थे।वही थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह को घटना की जानकारी मिलते ही होश उड़ गए।उन्होने पुसअनि जय प्रकाश सिंह को घटनास्थल पर भेजकर दुकान का जायजा लिया।वही उन्होंने दुकान मालिक नरवेश्वर सोनी को सीसीटीवी का फुटेज सुरक्षित रखने का निर्देश दिया।