लघु सिचाई विभाग में लगे पोकलेन को नक्सली संगठन टीएसपीसी किया आग के हवाले

गया/डुमरिया(चौथी वाणी)। जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र के नन्दई पंचायत अन्तर्गत जगतपुर गांव के कदईया आहर में मनीआहर पईन परियोजना में लघु सिचाई विभाग द्वारा किया जा रहा कार्य में लगे पोकलेन को बीती रात आग के हवाले कर दिया। टीएसपीसी के संगठन ने घटनास्थल पर पर्चा छोड कर घटना की जिम्मेवारी ली है। नारायणपुर पंचायत के बागपुर के समीप मनीबॉंध परियोजना के एक पार्ट कदईया आहर जगतपुर मे मिट्टी का कार्य चल रहा था। परियोजना के संवेदक रामकुमार वर्मा ने बताया कि एक करोड 30 लाख रूपया की यह परियोजना का काम चल रहा था। जगतपुर के समीप अन्तिम चरण मे कार्य था, जिसे संगठन के द्धारा मशीन मे आग लगा दिया गया। वही इस कार्य मे लगे मुंशी राजेन्द्र प्रसाद व चालक राजु कुमार ने बताया कि कार्य दिन रात हो रहा था। मंगलवार को रात्री तकरीबन 8 बजे मशीन को बंद कर मुंशी और चालक डेरा चले गये। सुबह जब मशीन चालु करने आये तो देखा कि मशीन मे आग लगा हुआ है।तुरंत इसकी सुचना संवेदक को दिया गया। मशीन जलाने के बाद घटना स्थल पर एक पर्चा भी संगठन द्वारा छोडा गया है, पर्चा मे लिखा गया है कि मुंशी व ठिकेदार द्वारा फोन नही उठाने के कारण घटना केा अंजाम दिया गया है, आदेश नही मानने पर दोनो को सफाया भी किया जायेगा। पुलिस ने पर्चा को जप्त कर ली है।घटना की सुचना मिलते ही इमामगंज एसडीपीओ अजीत कुमार, भदवर थाना अध्यक्ष शम्भु कुमार मैगरा थाना अध्यक्ष विश्वजित कुमारए के अलावा एसएसबी डुमरिया के सहायक कमाडेंट आयुष मिश्रा व एसटीएफ के जवान अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया।घटना के संदर्भ में एसडीपीओ इमामगंज अजीत कुमार ने बताया कि लधु सिचाई विभाग से भदवर थाना क्षेत्र के जगतपुर आहर मे कार्य चल रहा था। जिसे टीएसपीसी नामक संगठन द्वारा कार्य मे लगे पोकलेन को जला दिया है। पर्चा छोड़े जाने से लगता है कि कोई असमाजिक तत्व द्वारा घटना किये जाने का प्रतित होता है। पूर्व मे भी इस तहर की घटना किया गया था जिसे पुलिस ने पर्दाफास की थी। इसमे भी जो संलिप्त है जल्द पकडे जायेगे।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment