वैशाली में फिर जहरीली शराब पीने से 2 लोग हुए गंभीर रूप से बीमार
अनिल राज की रिपोर्ट
गंभीर हालत में सभी को पीएम सीएच रेफर
वैशाली बिहार के वैशाली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें जहरीली शराब पीने से दो लोगों की तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गयी है। आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सक ने पीएमसीएच रेफर किया है।
घटना नगर थाना क्षेत्र के रामभद्र की है जहां जहरीली शराब पीने से दो लोगों की हालत गंभीर हो गयी। परिजन की माने तो दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं दोनो छठ महापर्व में घर आए हुए थे। घर से वापस जाने से पहले दोनों दोस्तों ने शराब पार्टी की
शराब पीने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गयी। डॉक्टरों ने दोनों को पटना पीएमसीएच रेफर किया परिजन दोनों को पटना लेकर रवाना हो गये हैं। हैरानी की बात यह है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन वैशाली की इस घटना ने इस कानून पर एक बार फिर सवालियां निशान खड़ा किया है।
लोगों का माने तो यदि बिहार में शराब बंदी है तब लोग कैसे शराब पी रहे हैं। जहरीली शराब पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं। आये दिन बिहार में लोगों की मौत शराब पीने से हो रहीं हैं l इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आते और शराब को हाथ लगाते हैं। जबकि सरकार इसे लेकर सख्त कदम उठा रही है। आए दिन शराब पीने वालों और शराब के धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद वैशाली में फिर एक मामला सामने आया है। वैशाली जिले में लग भग सभी थानों में शराब के कारण मौते हो चुकी है जिसमें कुछ मामला थाना से चोरी चुपके मैनेज कर लिया जा रहा है ताकि थाने दार की नोकरी पर किसी तरह की आफत न आये तो कहीं स्थानीय लोगों को मेल में लेकर मामला निपटा लिया जा रहा है। अब सरकार को देखना है क्या कर रही है शराब के मामले में एक तरफ शराब बंदी से युवा शराब की आदि हो रहे हैं तो दूसरी तरफ गाजा, चरस,सहित अन्य प्रतिबंधित नशीला पदार्थ का सेवन जिला के सभी थाना क्षेत्र में बढ़ गया है।