शपथ ग्रहण के अंतिम दिन मौरा व कोल्हुआ पंचायत के प्रतिनिधयों ने पद गोपनीयता का लिया शपथ

गिद्धौर (चौथी वाणी)

 

प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शपथ ग्रहण के अंतिम दिन  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत हासिल किए पंचायत प्रतिनिधियों ने पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण लिया। बता दें कि प्रखंड मुख्यालय में जनप्रतिनिधियों के पिछले 27 दिसंबर से ही पद व गोपनीयता की प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजय कुमार ने सभी जीते प्रतिनिधियो को शपथ ग्रहण व नशा मुक्ति का शपथ समारोह आयोजित कर दिला रहे थे। इसी क्रम में प्रखंड मुख्यालय में शपथ ग्रहण के चौथे व अंतिम दिन मौरा व कोल्हुआ पंचायत के सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के दिन पंचायत से  समिती सदस्य को छोड़कर मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य तथा पंच को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मौरा पंचायत के उप मुखिया पद के लिए आरती कुमारी को 9 मत मिले जबकि पवन यादव को 03 मत ही मिला। मत के आधार पर आरती कुमारी ने पवन यादव को 06 मत से हरा कर उपमुखिया बनी, जबकि मौरा पंचायत से उपसरपंच हलीम अंसारी निर्विरोध चुने गए। वही कोल्हुआ पंचायत के मुखिया ने भी पद व गोपनीयता का शपथ ग्रहण लिया, जबकि कोल्हुआ पंचायत में उप मुखिया के लिए चुनाव कराया गया। जिसमे की पम्मी कुमारी को 10 मत प्राप्त हुआ वही बिमलेश सिंह को 03 मत ही मिले। मिले मत के आधार पर पम्मी कुमारी ने बिमलेश सिंह को 07 मत से पराजित कर उपमुखिया बनी वही बीडीओ अजय कुमार ने जनप्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण के दौरान शराब नही सेवन करने का भी शपथ दिलाया। इस मौके पर दर्जनों समर्थक मौजूद थे।

 

 

 

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment