हसनपुरा(चौथी वाणी। एमएच नगर थानाक्षेत्र के सिसवा कला में रविवार रात्रि हथियार से लैश अज्ञात डकैतों ने हथियार के बल पर गृहस्वामी को बंधक बना 6 लाख के गहने सहित 35 हजार रुपये नगद समेत कुल 10 लाख का डकैती कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।इस दौरान गृहस्वामी थानाक्षेत्र के सिसवा कला निवासी झूलन साह ने बताया कि हम सभी परिवार शादी से वापस आ घर मे सोये हुए थे तभी 12 बजे रात में करीब 18 की संख्या में घर के पीछे के करकटनुमा पलानी से चढ़ छत के रास्ते आंगन में उतर कर मेरा दरवाजा के पास आके बोला कि थाना के बड़ाबाबू हु दरवाजा खोलों।जब मैंने दरवाजे खोला तो रायफल मेरे सीना पर तान दिया और सभी के मुंह बांधा हुआ था।बारी बारी से हर कमरा में जमकर लूटपाट किया जिसमें मेरे बहु की सारी जेवर,पत्नी के सारे जेवर,कपड़ा,एम्पलीफायर मशीन,कीमती कपड़ा,बर्तन,रिफाइन तेल,सूजी व चीनी सभी सामानों का कीमत लगभग 10 लाख रुपये की डकैती करते हुए बड़े ही आसानी से भागने में सफल हो गया।मालूम होकि पिछले वर्ष 2011 में भी अज्ञात चोरों के द्वारा इसी घर मे 3 भैस की चोरी हुई थी।प्रथम दृष्टया चुनावी रंजिश का प्रतीत हो रहा है।डकैती की सूचना मिलते ही एमएच नगर थाना की गश्ती दलनायक द्वारा घटना स्थल पर पहुच जांच पड़ताल किया।वही ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण सिसवा कला गांव में हर साल भीषण डकैती व चोरी हो रही है।
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
CISF ने संसद परिसर में 19 दिसंबर की झड़प पर दी सफाई, कहा कोई चूक नहीं हुई
नई दिल्ली: संसद भवन परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)... -
मुंबई: पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
मुंबई: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें... -
पाञ्चजन्य द्वारा आयोजित ‘सागर मंथन सुशासन संवाद 2024’ में प्रमुख हस्तियां करेंगी सुशासन और विकास पर चर्चा
पणजी: बीते साल की तरह इस साल भी पाञ्चजन्य पत्रिका ‘सागर मंथन सुशासन संवाद 2024’ का...