गंदगी देख कर सिविल सर्जन को दिया कई निर्देश,
हाजीपुर ( चौथी वाणी) वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर सदर अस्पताल का दौरा राज़द के महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन ने किया औचक निरीक्षण, लेबर वार्ड, डेंगू वार्ड, पीकू वार्ड और इमरजेंसी वार्ड का किया निरीक्षण, के दौरान गंदगी देख कर सिविल सर्जन को दिया कई निर्देश, साथ ही आशा कार्यकर्ता द्वारा अस्पताल के एकाउण्टेंट पर भ्रस्टाचार के आरोप पर सिविल सर्जन को दिया कार्रवाई का निर्देश, निरीक्षण के दौरान वैशाली सिविल सर्जन और जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी थे उपस्थित.