हाजीपुर सदर अस्पताल के नर्स का गाली देने का वीडियो हुआ वायरल…
मरीज के परिजन तू तू मैं मैं होने के बाद जमकर दिया गाली
लेडीज डॉन नर्स का वीडियो हुआ वायरल
चौथी वाणी – बिक्रम कुमार के साथ अनिल राज की रिपोर्ट
हाजीपुर सदर अस्पताल के एक नर्स का वीडियो गाली देने का इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.. डोली कुमारी हाजीपुर सदर अस्पताल के पीकू वार्ड में तैनात है सुबह पिक वार्ड मे भर्ती बच्चा का अचानक तबीयत बिगड़ जाता है उसके परिवार वालों से नर्स का तू तू मैं मैं होता है इसके बाद नर्स जमकर मां बहन की गालियां उसके परिवार वालों को देने लगती है… बच्चे की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया है परिवार वाले उस बच्चे को लेकर पटना चले गए हैं.. लेकिन एक सवाल है क्या सरकारी अस्पतालों में दवा की जगह गालियां मरीजों को सुननी पड़ती है ।