होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

आरा(चौथी वाणी)। शहर के चंदवा मोड़ स्थित, “एक्टिव स्किल्स कैरियर सॉल्यूशंस” में “ईजीकार्ट रिटेल ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड” के बैनर तले होली मिलन समारोह आयोजित की गई।समारोह में चीफ गेस्ट मुगलसराय से आएं “बब्लू कुमार” ने बेरोजगारी दूर करने तथा बेहतर जीवन जीने के बारे में बताया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे “राजू कुमार” ने बताया कि इजीकार्ट कंपनी के डायरेक्टर का सपना है कि “आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाना है” तथा “समाज में फिर से आयुर्वेद के विश्वास को जगाना है”। कंपनी के सीईओ मिस्टर “राजेश्वर शर्मा भी इस मिशन को हरेक राज्य में पहुंचा रहे हैं। समारोह में किराना सामान डिस्काउंट पर मिलने तथा इससे इनकम पाने की भी चर्चा की गई। मौके पर अजय कुमार, राकेश कुमार, अजय दुबे, राजेश कुमार, अमलेश कुमार आदि कई लोग मौजूद थे।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment