कतरीसराय (नालंदा)(चौथी वाणी)। बीआरसी भवन बादी के सभागार में टीईटी एसटीईटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोप गुट प्रखंड इकाई का गठन किया गया ,जिसकी अध्यक्षता अशोक कुमार भारती ने किया।नालंदा जिला ईकाई के जिलाध्यक्ष कुमार अमिताभ, उपाध्यक्ष अनूप कुमार सिन्हा महासचिव राकेश कुमार वरीय सचिव सुबोध कुमार सुमन की गरिमामय उपस्थिति में टीयूएसएनएसएस गोप गुट प्रखंड ईकाई का गठन किया गया।नई कार्यकारिणी में राजीव कुमार प्रखंड अध्यक्ष , रामप्रवेश कुमार यादव सचिव, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, संयोजक धर्मेंद्र कुमार तथा महिला सचिव नीतू प्रीतम, उपसचिव कुमार चंद्रिका चंदनम को बनाया गया।संबोधित करते जिलाा जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकोंं कि एकता व संगठन हमारी ताकत है। जब तक शिक्षक संगठित नहीं रहेंगे तो शिक्षक विरोधी सरकार हमलोगों का सबसे अधिक शोषण कर रही है । शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए संगठन की मजबूती जरूरी है। इस मौके पर टीईटी पास शिक्षक संजीत कुमार ,सरोज कुमार ,पंकज कुमार, धर्मेंद्र चौधरी, ब्यूटी कुमारी, अस्मिता कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक- शिक्षिका उपस्थित थे।
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
साइबर ठगी का बड़ा खुलासा: फर्जी कंपनियों के जरिए ₹8 करोड़ का लेन-देन
अरवल। साइबर थाना कांड संख्या 1720 में वादी राजेश कुमार सिंह की शिकायत पर बड़ा खुलासा... -
बिहार: 9वीं कक्षा के छात्र का अकाउंट 5 घंटे के लिए बना करोड़पति, फिर गायब हो गए 87 करोड़
पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक 9वीं कक्षा के छात्र का बैंक अकाउंट चंद घंटों... -
बिहार में BPSC परीक्षा को लेकर बवाल, खान सर ने नॉर्मलाइजेशन को लेकर दी प्रतिक्रिया
पटना: बिहार में बीते कुछ दिनों से बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा को लेकर...