भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा विवाद पर तनाव बढ़ा, बांग्लादेश के उप-उच्चायुक्त को तलब

tension-escalated-between-india-and-bangladesh-over-border-dispute-bangladesh-deputy-high-commissioner-summoned

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच, भारत के विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के उप-उच्चायुक्त (डिप्टी हाईकमिश्नर) नूरल इस्लाम को तलब किया है। यह कदम रविवार, 12 जनवरी को बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय द्वारा भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को सीमा विवादों पर चर्चा के बहाने तलब किए जाने के बाद उठाया गया है।

सीमा विवाद का कारण
भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ता सीमा विवाद चिंता का विषय बन गया है। बांग्लादेश का आरोप है कि भारत पांच स्थानों पर अवैध रूप से फेंसिंग का निर्माण कर रहा है। वहीं, भारतीय पक्ष का कहना है कि यह निर्माण पूर्व सहमतियों के तहत किए जा रहे हैं। दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत का रास्ता अपनाना आवश्यक है, ताकि विवाद को सुलझाया जा सके और दोनों देशों के बीच विश्वास पुनः स्थापित हो सके।

BSF के फेंसिंग कार्य पर विरोध
भारत और बांग्लादेश की सेनाओं के बीच चार साल पहले सीमा पर निर्माण कार्यों को लेकर सहमति बनी थी, जो बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के दौरान हुई थी। हाल ही में बीएसएफ और BGB के अधिकारियों के बीच बैठकें भी हुईं, लेकिन इसके बावजूद बीजीबी कर्मियों ने सीमा पर फेंसिंग कार्य का विरोध किया। कूच बिहार के मेखलीगंज इलाके में बीएसएफ के फेंसिंग कार्य को रोकने की कोशिश की गई। बीजीबी का कहना है कि भारत द्वारा की जा रही फेंसिंग समझौते का उल्लंघन है, जबकि भारतीय पक्ष का तर्क है कि यह कार्य दोनों देशों के बीच पहले हुई सहमति के अनुरूप हैं।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment