दिल्ली विधानसभा चुनाव: एफआईआर पर केजरीवाल का बीजेपी और कांग्रेस पर हमला

Delhi Assembly Elections: Kejriwal attacks BJP and Congress over FIR

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। एक तरफ जहां सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं, वहीं दूसरी ओर एक-दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला भी तेज हो गया है। इसी बीच, आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा है।

केजरीवाल का आरोप
अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (14 जनवरी) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “इनके नेता खुलेआम पैसा बांटते हैं, साड़ी, कंबल, सोने की चैन आदि बांटते हैं, फर्जी वोट बनवाते हैं, फिर भी एक एफआईआर तक दर्ज नहीं होती। लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी जी के खिलाफ तुरंत एफआईआर हो जाती है।”

AAP का ‘सिस्टम’ के खिलाफ संघर्ष
केजरीवाल ने आगे कहा, “आम आदमी पार्टी पूरी तरह से इस सड़े-गले सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है। इस भ्रष्ट व्यवस्था को बदलने और साफ करने के लिए हमें जनता के साथ मिलकर काम करना होगा। बीजेपी और कांग्रेस दोनों उसी सड़े-गले सिस्टम का हिस्सा हैं।”

एफआईआर का मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है। उन्हें सरकारी वाहन का चुनाव प्रचार में इस्तेमाल करने का आरोप लगा है, जिसके चलते गोविंदपुरी में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखें
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान एक ही चरण में 5 फरवरी को होगा और परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिलाएं और 1,261 थर्ड जेंडर शामिल हैं।

यह आरोप-प्रत्यारोप का दौर आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर और भी तेज होने की संभावना को दर्शाता है, जहां सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंकने में जुटी हैं।

 

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment