बढ़ती लोन डिमांड के बीच देश के प्रमुख बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में इजाफा किया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी, और IDBI जैसे बड़े बैंक ग्राहकों को आकर्षक योजनाओं के साथ लुभा रहे हैं।
IDBI का चिरंजीवी एफडी: वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास
IDBI बैंक ने 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘IDBI चिरंजीवी-सुपर सीनियर सिटीजन एफडी’ लॉन्च किया है। इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को स्टैंडर्ड ब्याज दरों से 0.65 प्रतिशत अधिक ब्याज मिलेगा।
. 555 दिनों के लिए: 8.05% ब्याज
. 375 दिनों के लिए: 7.9% ब्याज
. 444 दिनों के लिए: 8% ब्याज
. 700 दिनों के लिए: 7.85% ब्याज
SBI की नई योजनाएं: हर वर्ग पर ध्यान
देश के सबसे बड़े बैंक, SBI ने ‘हर घर लखपति’ आरडी स्कीम शुरू की है। इस योजना के तहत ग्राहक तीन से 10 साल तक मासिक जमा करके 1 लाख या उससे अधिक का फंड बना सकते हैं।
1. 60 वर्ष से कम आयु वालों के लिए:
.तीन-चार साल: 6.75%
.पांच-दस साल: 6.50%
2. 60 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए:
.तीन-चार साल: 7.25%
.पांच-दस साल: 7%
बैंक ऑफ बड़ौदा: लिक्विड एफडी की सुविधा
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने लिक्विड फिक्स्ड डिपॉजिट की शुरुआत की है, जिसमें ग्राहक 5,000 रुपये की शुरुआती जमा के बाद 1,000 रुपये की यूनिट में निकासी कर सकते हैं। यह स्कीम ग्राहकों को लचीलापन प्रदान करती है और आपातकालीन जरूरतों में सहायक साबित हो सकती है।
ब्याज दरें बढ़ाने की वजह
हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से डिपॉजिट वृद्धि पर जोर दिया है। लोन में हो रही वृद्धि की गति को बनाए रखने के लिए बैंकों को अधिक डिपॉजिट जुटाने की आवश्यकता है।
निवेशकों के लिए अवसर
ब्याज दरों में हो रही बढ़ोतरी के कारण एफडी योजनाएं निवेशकों के लिए आकर्षक बन चुकी हैं। वरिष्ठ नागरिकों और सामान्य ग्राहकों के लिए यह योजनाएं अतिरिक्त आय का बेहतर साधन साबित हो सकती हैं।