दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान का खतरा, सुरक्षा बढ़ाई गई

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal faces threat to his life, security beefed up

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को जान का खतरा बताया जा रहा है। खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और केजरीवाल की सुरक्षा की समीक्षा की गई है। सूचनाओं के अनुसार, खालिस्तान समर्थक संगठन के कार्यकर्ता केजरीवाल की हत्या करने की कोशिश कर सकते हैं।

केजरीवाल को मिली जेड-प्लस सुरक्षा
अरविंद केजरीवाल को पहले से ही जेड-प्लस सुरक्षा मिली हुई है। सुरक्षा समीक्षा के बाद सुरक्षा बलों को और चौकस रहने का निर्देश दिया गया है। खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दो से तीन लोगों वाला एक हिट स्क्वॉड दिल्ली में घुस सकता है, जिसे हाल ही में पंजाब में भी देखा गया था। यह गैंग केजरीवाल की हत्या की योजना बना सकता है।

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की साजिश
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केजरीवाल की हत्या की साजिश पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा रची जा रही है। आईएसआई का उद्देश्य पंजाब और दिल्ली में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ना और साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करना है। यह एक मानवीय खुफिया जानकारी है और एजेंसियां इस पर और जांच करने की कोशिश कर रही हैं।

पिछले हमलों की साजिशें भी हुई थीं उजागर
यह पहली बार नहीं है जब अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। 2014 में भी खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी थी कि इंडियन मुजाहिद्दीन के सदस्य केजरीवाल का अपहरण करने की योजना बना रहे थे। इसके अलावा, केजरीवाल सिख फॉर जस्टिस जैसे समूहों के निशाने पर भी रहे हैं।

कड़ी सुरक्षा के बीच तैनात हैं 63 जवान
दिल्ली पुलिस की जेड-प्लस सुरक्षा के तहत केजरीवाल की सुरक्षा में करीब 63 लोग तैनात हैं। इनमें पायलट, एस्कॉर्ट, क्लोज प्रोटेक्शन टीम, होमगार्ड, स्पॉटर, सर्च एंड फ्रिस्किंग स्टाफ शामिल हैं। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के करीब 15 वर्दीधारी जवान भी केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। दिल्ली में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां और अधिक चौकस हैं।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment