गंभीर बीमारी फैला रहा है नगर परिषद द्वारा फेंका गया कचरा

तेघड़ा/बेगूसराय(चौथी वाणी)। तेघड़ा एवं बरौनी नगर परिषद के पदाधिकारियों कर्मियों द्वारा कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर ग्रामीण क्षेत्र गौड़ा-2 एवं गौड़ा -1 पंचायत के सीमारेखा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच- 28 मरसैती पेट्रोल पंप के पूर्वी भाग नगर परिषद क्षेत्र के उठाये गये कचरे का संग्रहित ढ़ेर एवं बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के उठाये गये कचरे का ढ़ेर जो विश्वकर्मा टोला एनएच- 28 के समीप ढ़ेर को आग के हवाले कर दिया गया है। जहां 15 दिन के भी अधिक समय से लगातार कचरा जल रही है। कचरे के जलने से आसपास फैल रही कार्बन डाइऑक्साइड गैस से आसपास के सैकड़ों लोग एवं एनएच मार्ग से आने जाने वाले लोगो को स्वच्छ वायु के जगह इस दुर्गंध एवं जहरीली वायु सांस के माध्यम से लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में प्रशासन की संवेदनशीलता एवं कर्तव्य निष्ठा पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है। जल रहे कचरे की दुर्गंध से समूचे क्षेत्रवासियों को कठिनाइयों का का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी व्यवस्था को लेकर कई गंभीर बीमारियां आसपास के जनमानस को अपनी चपेट में ले सकती है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment