लालगंज बसंता जहानाबाद पहुचे घाट का निरीक्षण वैशाली जिला अधिकारी यसपाल मीणा
चौथी वाणी से अनिल राज की रिपोर्ट।
लालगंज लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर लालगंज बसंता जहानाबाद का निरीक्षण करने पहुंचे वैशाली जिला अधिकारी यसपाल मीणा, एसडीओ अरुण कुमार सहित कई अधिकारी लालगंज के बसंता जहानाबाद घाट पहुंचे। जहां उन्होंने घाट पर नगर परिषद लालगंज की तरफ से चल रहें साफ सफाई का जायजा लिया तथा नदी की धार से घाट का कटाव स्थल का भी निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने स्थानीय तैराक को नदी में उतारकर पानी की गहराई को भी देखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अंचलाधिकारी पंकज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी पुलक कुमार को निर्देश दिया कि नदी में बार्केडिंग किया जाए तथा संवेदनशील घाटों को पूर्ण प्रतिबंधित कर दिया जाए।
इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की जाए।