सफीना ने 78.4 प्रतिशत अंक लाकर पुरे गांव नाम किया रोशन

गोपालगंज। गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड के कहला बिशुनपुरा निवासी टाइगर भाई की बेटी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 78.4 प्रतिशत अंक लाकर अपने विद्यालय के साथ प्रखंड का भी नाम रोशन किया है।

कहला विशुनपुरा गांव निवासी असलम अली उर्फ़ टाइगर भाई की पुत्री सफीना खातून प्रखंड के नेशनल माध्यमिक विद्यालय बरौली की छात्रा है। इंटरमीडिएट के परीक्षा में उसने 392 अंक हासिल किया है। सफीना आगे चलकर एक आई.ए.एस. अफसर बनना चाहती है। सफीना ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा अपने बड़े भैया तैयब अली को दी।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment