अपराधियों ने मॉर्निंग वाक कर रही महिला के गले से चेन उड़ाई

बेतिया।स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में स्थितडाकबंगला रोड में बाइक सवार अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक कर रही एक महिला,रश्मि कुमारी के गले से सोने का चैन उड़ा लिया है। इस संबंध में रश्मि कुमारी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के को नगर पुलिस खंगाल रही है। नगरथाना अध्यक्ष,राजीव कुमार ने संवाददाता को बताया कि रश्मि कुमारी,सुबह टहल रही थी,इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनके गले से एक लाख मूल्य की सोने की चैन उनके गले से झपट लिया।इस घटना को लेकर इस क्षेत्र में सनसनी फैल गई है,साथ ही पुलिस पर दबाव बन रहा है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ कर उक्त महिला के सोने के चैन को दिलवाया जाए,इस तरह की घटना होने पर पुलिस द्वारा नियंत्रण की जाए, मॉर्निंग वॉक कर रही महिलाओं को सुरक्षा दी जाए।

 

 

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment