जमीनी विवाद में दबंगोंअपनी दबंगई से फरसा से मारकर किया घायल

बेतिया।जिला के एक गांव जौकटीया मदरसा वार्ड नंबर 5 में जमीनी विवाद में दबंगों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए नूरजमां नामक व्यक्ति को फरसा से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति ने संवाददाता को बताया कि मेरे पिता ने जमीन खरीदा था,जिसे जबरन पाटीदार के लोग कब्जा कर लिए थे,मना करने पर जान से मारने की कोशिश की गई,फरसा से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया,घायल ने संवाददाता को बताया कि रोजिदिन मियां, कैश मिया,इनजारआलम तीनों ने मिल कर मुझे मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया,जिसका इलाज स्थानीय सदर अस्पताल,बेतिया में चल रहा है। संबंधित गांव में इस तरह की घटना प्रतिदिन सुनने और देखने को मिलती है, इन दिनों जमीनी विवाद में इस तरह की घटना का होना पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी की पोल खोल रही है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment