सुमित कुमार शिवहर
शिवहर। शिक्षक एक बहुत ही समाज निर्माण का व सम्मानित पद जो शिक्षा प्राप्त करने का माध्यम है वो शिक्षक जब पशु व राक्षस बन जाये तो क्या होगा! वही हुआ शिवहर में! मामला रविवार का है! रविवार से ही एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे शिक्षक एक छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में है मामला शिवहर ज़िलें के कुशहर हाई स्कूल के 1 शिक्षक एवं एक छात्रा का वीडियो है! जिसमें दोनों आपत्तिजनक स्थिति में देखे जा गए है! छात्रा के बयान पर तरियानी थाना मे केस दर्ज कर लिया गया है। शिक्षक पर छात्रा के द्वारा छेड़खानी का आरोप लगाया गया है।
एसपी अनंत कुमार राय ने वायरल वीडियो की जांच का आदेश एसडीपीओ संजय कुमार पांडे को दिया। उन्होंने जांच में मामले को सही पाया और इस मामले में छात्रा के बयान को तरियानी थाने मे केस दर्ज किया गया है। जिसमें छात्रा ने शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। आरोपी शिक्षक पूर्वी चंपारण का है उसकी खोज की जा रही है।
मामला छुट्टी का दिन होने के बावजूद शिक्षक स्कूल खोल वहां पहुंचा था। बताया जाता है कि स्कूल के कुछ छात्र रविवार को गुप्त ढंग से वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। वीडियो में शिक्षक द्वारा छात्रों के वीडियो डिलीट करने के लिए आरजू करते भी दिखाया गया है
वही डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि वीडियो वायरल की जानकारी मिली है बीईओ को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।रिपोर्ट में मामला सही पाए जाने पर आरोपी शिक्षक पर उपयुक्त कार्रवाई होगी।