खाद्य आपूर्ति कार्यालय बन्द रहने से गुठनी में उपभोक्ता परेशान

गुठनी(चौथी वाणी)। प्रखंड मुख्यालय स्थित खाद्य आपूर्ति कार्यालय आये दिन बंद रहने के कारण उपभोक्ताओं को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है। इस लापरवाही के वजह से राशन कार्ड में नाम जोड़ने व सुधारने हेतु प्रखंड के दूरदराज से आए उपभोक्ताओं में काफी रोष ब्याप्त है। खाद्य आपूर्ति विभाग का ताला कब खुलता है, और बंद होता है। इसकी जानकारी प्रखंड में कार्यरत अन्य कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को भी नहीं है। जब सोमवार को 12.30 बजे के आसपास कार्यालय पर लोग पहुँचे तो उस समय भी खाद्य आपूर्ति विभाग का ताला बंद पाया गया। प्रखंड कार्यालय में अन्य विभागों के और भी कार्यालय मौजूद है। वहां पर कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों से संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर बताया गया कि समय से खाद्य आपूर्ति विभाग का ताला नहीं खोला जाता है। दूरदराज से आए उपभोक्ताओं को बैरंग वापस लौटना पड़ता है। इससे आवेदन जमा करने में दिक्कत, नाम न जोड़ने, शिकायत न कर पाने, डीलरों की मनमानी शमिल है। हालांकि आपूर्ति विभाग इस मामले में पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं। और इसमें कुछ भी कहने से भी साफ इंकार कर दिया। बीडीओ आनंद प्रकाश का कहना है कि मुझे इसकी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। अगर किसी भी ब्यक्ति द्वारा शिकायत किया जाता है तो उसपर कड़ी कारवाई किया जाएगा।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment