गोपालगंज ।..देशी लोडेड कट्टा एक चोरी के अपाची बाइक के साथ पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार।अपराधी सिवान जिला के भगवानपुर हाट गोपालगंज गांव निवासी बताया जाता है।पुलिस इसके आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है।आखिर यह अपराधी सिवान से यहा आया किस लिए था,कहा जा रहा था,किसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने तो नही आया था । सभी बातों को टटोलने में पुलिस लगी हुई है।थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि दिवा गस्ती व छापेमारी के लिए निकले हुए थे।रसूलपुर चौक के पास वाहन जांच शुरू किया।एक ब्लू अपाची से आ रहे एक युवक पुलिस को देख विपरीत दिशा में मुड़कर भागने की कोशिश किया,ततपश्चात पुलिस ने दौड़कर बाइक चालक को पकड़ लिया। पकड़े गए ब्यक्ति की तलाशी ली गई तो दाहिने कमर की तरफ से एक लोडेड कट्टा बरामद हुआ।बैरल में एक 315 का जिंदा गोली लोडेड मिला।बाइक की कागजात मांगने पर नही प्रस्तुत की गई।पुलिस ने चोरी के एक अपाची जिसका नम्बर BR04AD2267 व लोडेड कट्टा के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया।अवैध आग्नेयास्त्र रखने के साथ चोरी का बाइक के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियो को पुलिस ने छपरा जेल भेजने की बात कही।
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
साइबर ठगी का बड़ा खुलासा: फर्जी कंपनियों के जरिए ₹8 करोड़ का लेन-देन
अरवल। साइबर थाना कांड संख्या 1720 में वादी राजेश कुमार सिंह की शिकायत पर बड़ा खुलासा... -
बिहार: 9वीं कक्षा के छात्र का अकाउंट 5 घंटे के लिए बना करोड़पति, फिर गायब हो गए 87 करोड़
पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक 9वीं कक्षा के छात्र का बैंक अकाउंट चंद घंटों... -
बिहार में BPSC परीक्षा को लेकर बवाल, खान सर ने नॉर्मलाइजेशन को लेकर दी प्रतिक्रिया
पटना: बिहार में बीते कुछ दिनों से बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा को लेकर...