शुक्र कर रहे है अपने मित्र राशि मिथुन में गोचर

शुक्र ग्रह का मिथुन राशि में गोचर 02 मई 2023 को अपनी राशि वृषभ से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करेगे.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र बुध ग्रह के बहुत नजदीक है यह दुसरे श्रेणी के शुभ ग्रह है इनका स्थान देव गुरु वृहस्पति के बाद शुभ ग्रह में होता है यह जल तत्व ग्रह है व्यक्ति को धनवान बनाने में इनका मुख्य भूमिका रहता है .शुक्र के प्रभाव से व्यक्ति खुश रखता है , आनंदप्रेमी ,सुखी चाहनेवाला होता है.शुक्र दो राशि का स्वामित्व करते है वृषभ तथा तुला जन्मकुंडली में यह छठा तथा सातवा भाव में होने से निष्प्रभावी होता है इनके अशुभ होने पर आपके स्वास्थ्य सम्बंधित जैसे
जैसे मूत्र सम्बंधित ,गुर्दे तथा गुप्तांग में समस्या उत्पन करता है .प्रेम संबंध में बिखराव पैदा करता है इस ग्रह को उच्च होने से वाहन का सुख ,मकान का सुख प्राप्त करता है शुक्र भोग विलास प्रदान कराता है .यह मीन राशि में उच्च के होते है तथा कन्या राशि में नीच के हो जाते है .शुक्र अपने मित्र राशि मिथुन में गोचर करने से कई राशि को फायदेमंद होने वाला है.

शुक्र कब कर रहे है गोचर.

02 मई 2023 दिन मंगलवार दोपहर 13:46 में वृष राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करेगे . यह इस राशि में यह 30 मई 2023 शाम 07:39 बजेतक रहेंगे उसके बाद कर्क राशि में चले जायेंगे.

आइये जानते है शुक्र के मिथुन राशि में गोचर से कुंडली के बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा .
मेष :
इस समय आप साहसी रहेगे .यात्रा बनेगा जो आपके लिए लाभदायक होगा.भाई बहन के साथ रिश्ता ठीक रहेगा .दोस्तों का साथ मिलेगा .प्रेम संबंध में बढ़ोतरी होगी .
वृष :
पारिवारिक सुख मिलेगा, आपके लिए बहुत सारे खुशिया प्रदान होगा आय का स्त्रोत बढ़ जायेगा .आपके प्राइवेट पार्ट में समस्या बनेगा .
मिथुन :
इस राशि वाले को इस समय मनोरंजन तथा संगीत में रूचि बढ़ जायेगा .प्रेम संबंध में बढ़ोतरी होगा ,इस समय आपको वाहन तथा स्थाई सम्पति का सुख मिलेगा .
कर्क :
इस राशि वाले खर्च बढ़ जायेगे जो लोग विदेश यात्रा की तैयारी कर रहे है उनके लिए फायदेमंद रहेगा .गुप्त रोग से परेशानी होगी .लेकिन धन सम्पति में बढ़ोतरी होगी.कोर्ट कचहरी के कार्य बढ़ जायेगे.
सिह :
इस राशि के लिए उतम समय रहने वाला है आय के स्त्रोत बढ़ जायेगे .भूमि -भवन का लाभ मिलेगा .नये वाहन की खरीदारी हो सकती है .प्रेम जीवन के बहुत बेहतर समय है .संतान का सुख मिलेगा .
कन्या :
पिता से साथ संबंध मधुर होंगे ,पारिवारिक रिश्ताबने हुई तनाव दूर होगा .धन का प्रबल योग रहेगा ,आपके नौकरी में प्रमोशन का योग बन रहा है साथ ही वेतन के बढ़ोतरी होगा .भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.
तुला :
धन का लाभ मिलेगा स्थाई सम्पति से लाभ होगा.पुराना रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा .आपके मन सम्मान में वृद्धि होगा .नया कार्य करने से पहले सोच विचार कर करे हानी होगी .
वृश्चिक:
प्रेम संबंध ठीक रहेगा.पत्नी के साथ संबंध ठीक रहेगा .आपको झूठे वादे में नहीं रहे .धन का लाभ होगा इस समय आप भाग्यशाली रहेगे आपका स्वभाव चंचल रहेगा.प्रेम संबंध ठीक रहेगा .
धनु :
कामुकता बढ़ जाएगी .पत्नी का व्योहार उतम रहेगा एक दुसरे को समय भरपुर देंगे .अविवाहित लोग परिणय सूत्र में बंध जायेगे. जो लोग लिविंग रिलेशन में रह रहे है उनके लिए बेहतर होगा व्योपारी वर्ग के लिए
उतम समय है .
मकर :
यह समय आपके स्वास्थ्य लिए उतम नहीं रहने वाला .पाचन सम्बंधित समस्या बढ़ जायेगा .नौकरी करने वाले लिए यह गोचर बेहतर रहने वाला है .कर्ज बाद जायेगे व्योपार में नुकशान होगा .
कुम्भ :
प्रेम संबंध के लिए उतम समय रहेगा एक दुसरे को चाहत बढ़ जायेगा ,यात्रा से लाभ होगा .विधार्थियों के लिए यह समय थोडा परिश्रम करने की जरुरत है .आप के स्त्रोत बढ़ जायेगे .आपका सामाजिक प्रभाव बढ़ जाएगा .
मीन :
यह अवधि आपकेलिए बेहतर रहने वाला है .मकान का सुख वाहन का सुख भरपुर मिलेगा .धार्मिक यात्रा होगी .परिवार में मंगल कार्य होंगे जिसे नये मेहमान के साथ रिश्ता और मजबूत होगा . जो लोग नौकरी की तलाश में है उनको सफलता मिलेगा .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment