बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच तेजी से जांच कर रही है। इस मामले में अब तक तीन आरोपियों, धर्मराज कश्यप, गुरमेल सिंह और प्रवीण लोनकर, को गिरफ्तार किया गया है, जबकि बाकी तीन आरोपी, जासिन अख्तर, शिवा प्रसाद गौतम और शिबू लोनकर, फरार हैं। इस बीच, राजनीतिक और बॉलीवुड हस्तियों ने न्याय की मांग की है।
बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने इस संदर्भ में एक चौंकाने वाली मांग की है। उन्होंने सलमान खान से बिश्नोई समाज से माफी मांगने की अपील की। यादव ने कहा कि माफी मांगने से किसी की कद और प्रतिष्ठा कम नहीं होती, बल्कि गलती को स्वीकार करने से उसका कद बढ़ता है। उन्होंने सलमान खान से अपील की कि वे इस विवाद को समाप्त करें।
बिश्नोई समाज का आक्रोश
हरनाथ सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “करीब 23-24 साल पहले सलमान खान ने राजस्थान में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक काले हिरण का शिकार किया था। काले हिरण को बिश्नोई समाज में देवता माना जाता है और उसकी पूजा होती है। इस घटना के बाद बिश्नोई समाज के लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया और सलमान खान को निचली अदालत से पांच साल की सजा मिली थी।”
यादव ने आगे कहा, “मैं चाहता हूं कि सलमान खान माफी मांग लें। इंसान से गलतियां होती हैं और सलमान खान बहुत लोकप्रिय व्यक्ति हैं। उनके फॉलोअर्स की संख्या बहुत बड़ी है। इस विवाद को सुलझाने के लिए मैंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनसे अपील की।”
सलमान खान के प्रति शुभचिंतक
हरनाथ यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या को सलमान खान के मामले से जोड़ने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं सलमान खान का शुभचिंतक हूं और इसे किसी भी प्रकार से जोड़ना मेरी मंशा नहीं है।”
इससे पहले भी हरनाथ सिंह यादव ने सोशल मीडिया पर सलमान खान और काले हिरण की तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने सलमान खान से बिश्नोई समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए माफी मांगने की सलाह दी है।