केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया हैंडल X के माध्यम से जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-530B (पैकेज-4) के बरेली-बदायूं खंड के 4-लेन निर्माण के लिए 1527 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है। यह परियोजना बरेली और बदायूं के बीच यात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाएगी और इन दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को कम करेगी। इसके अलावा, यह परियोजना बरेली और पवित्र धाम मथुरा के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी, जिससे पूरे क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि और स्थायी विकास को बढ़ावा मिलेगा।
श्री गडकरी ने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश में भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर को 4-लेन में अपग्रेड करने के लिए भोपाल से विदिशा, विदिशा से ग्यारसपुर, सताईघाट से चौका और चौका से कैमाहा पैकेजों के लिए 3589.4 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है। इन परियोजनाओं का उद्देश्य कनेक्टिविटी बढ़ाना, यात्रा के समय को कम करना, सड़क सुरक्षा को उन्नत करना और क्षेत्र के आर्थिक विकास में तेजी लाना है, जिससे क्षेत्र के समग्र विकास पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
इन परियोजनाओं से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के निवासियों को लाभ मिलने की उम्मीद है, जिससे उनकी यात्रा सुविधाजनक और सुरक्षित होगी।
📢 उत्तर प्रदेश 🛣
उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-530B (पैकेज-4) के बरेली-बदायूं खंड के 4-लेन निर्माण के लिए 1527 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।
यह परियोजना बरेली और बदायूं के बीच यात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाएगी और इन दोनों शहरों के बीच यात्रा के…
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) October 17, 2024